कोरोना वायरस लेटेस्ट अपडेट


विश्वभर में और खासतौर पर चीन में लगातार तेजी से फ़ैल रहे जानलेवा और अब तक लाइलाज कोरोना वायरस पूरी दुनिया भर के डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य एजेंसियों के लिए सरदर्द बन चुका है। जिस तेजी से अकेले चीन में कोरोना वायरस के शिकार मरीजों की संख्या 18000 का आकड़ा पार कर चुकी है यह वाकई चिंताजनक है। अकेले चीन में ही कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 400 से ऊपर पहुँच चुकी है। 

भारत सरकार ने नागरिकों के लिए नयी ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है।



भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया, मंगोलिया, पाकिस्तान, इजराइल, इटली आदि दुनियाभर के तमाम देशों ने पहले ही चीन के नागरिकों को मिलने वाले वीज़ा पर अस्थायी रूप से रोक लगा रखी है और अपने नागरिकों को चीन न जाने की सख्त हिदायत दी है। चीन खुद ही वुहान सहित अपने 5 शहरों में यात्रियों का  आवागमन पूरी तरह से बंद कर चुका है। नार्थ कोरिया ने भी अपनी सीमाएं सील कर दी हैं। 



भारत ने अभी दो दिन पहले ही चीन में रह रहे अपने 600 से ज्यादा नागरिकों के साथ साथ मालदीव के भी सात नागरिकों को आईटीबीपी और एयर इंडिया की मदद से रेस्क्यू किया है।  जिन्हें गहन स्वास्थ्य परिक्षण प्रणाली से गुजरने के बाद देश लाया गया। 



ताजा ख़बरों के मुताबिक चीन ने बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए अपने नागरिकों के उपचार के लिये महज दस दिनों में 1000 बेड वाला होस्पिटल बनाकर तैयार किया है जहाँ मरीजों की हर संभव मदद की जा रही है। चीन अस्थायी रूप से भोजपदार्थ में मांस के प्रयोग पर भी प्रतिबन्ध लगा चुका है। और वहीँ चीन सरकार ने लोगो से अनाज और सब्जियां उगाने और उपयोग करने की अपील की है। 






Comments