बरसात के मौसम में इस गन्दगी से डेंगू, मलेरिआ का खतरा है। वहीँ बरसात के साथ ये गन्दगी नदियाँ में मिलकर नदियों को भी प्रदूषित करेगी। प्रशासन और जिला पंचायत की अनदेखी से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामसभा बारगल के प्रधान त्रिभुवन पाठक ने बताया कि वे पहले ही जिला पंचायत को इस सन्दर्भ में लिखित रूप में अवगत करा चुके हैं पर अभी तक उन्हें कोई जवाब प्राप्त नहीं हो पाया है। वहीँ स्थानीय निवासी जिला पंचायत सदस्य अंकित साह से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि स्वच्छकों को मिलने वाला वेतन कम होने के कारण नए कार्मिकों का मिलना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छकों की कमी पिछले कई सालो से है। बहरहाल उन्होंने एक हफ्ते के भीतर बाजार क्षेत्र में स्वच्छक भेजे जाने का आश्वासन दिया और डम्पिंग जोन के लिए प्रयास तेज करने की बात कही।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हेम तिवारी ने बताया की पिछले तीन वर्षों में संस्था आल इंडिया ड्रीम नेशन एसोसिएशन द्वारा कई बार सफाई अभियान चलाया गया पर कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते सभी प्रयास व्यर्थ साबित हुए। एक जागरूकता सर्वेक्षण द्वारा जब लोगों से बात की गई तो लोगों ने भी डम्पिंग जोन का न होना गन्दगी का एकमात्र कारण बताया। संस्था के द्वारा आठ माह पूर्व जिलाधिकारी नैनीताल को एक पत्र के माध्यम से इस समस्या से अवगत कराया गया जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
Comments
Post a Comment