हल्द्वानी: श्री नाथ ज्वैलर्स में तीन महिलाओं ने की चोरी

हल्द्वानी शहर में बढते अपराधों की लिस्ट में एक नया कारनामा और शामिल हो गया और इस बार वारदात को अंजाम देने वाली तीन औरतें हैं। कुसुमखेङा चौराहा हल्द्वानी स्थित श्री नाथ ज्वैलर्स में आज सायं तीन महिलाएं ग्राहक बनकर खरीदारी करने पहुंची और मौका मिलते ही गहनों पर हाथ साफ कर दिया। 

दुकान स्वामी को जब तक इस बात की भनक लगी दो महिलाएं भाग खङी हुई। जबकि एक महिला को दुकान स्वामी ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आगे की कार्यवाही जारी है। 

Comments