1फरवरी 2020 दोपहर 3:00 बजे #नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत पाडली के पास सवारियों से भरी केमू बस और आल्टो कार में भिडंत हो गयी। सूत्रों के मुताबिक आल्टो कार संख्या UK01TA2801 ने, जो द्वाराहाट से हल्द्वानी जा रही थी, केमू बस संख्या UK04PA0216 रानीखेत टू हल्द्वानी को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गई।
दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। वहीं कार को नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के वक्त कार को लक्ष्मण कुमार एवं बस को राम सिंह चला रहे थे। वहीं मौके पर मौजूद बस स्वामी वीरू अरोड़ा ने सज्जनता का परिचय देते हुए यात्रियों की मदद से कार को सङक पर उतारा और बस रवाना की।
Comments
Post a Comment