जिलाधिकारी महोदय नैनीताल श्री सविन बंसल जी ने आज प्रातः 11:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी खैरना में पहुँचकर सेवाओं एवम् व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। काफी समय से कई सेवाओं से वंचित इस अस्पताल की आज कायापलट देखने को मिली। जिलाधिकारी महोदय के आने से पूर्व का यह सकारात्मक बदलाव कब तक यूंही बना रहेगा यह वाकई विचारणीय विषय है।
इतनी तैयाारियों के बाावजूद अस्पताल में कई खाामियां देखने को मिली। जिसमें स्टाफ नर्सो की कमी, नेत्र चिकित्सा का अभाव, टीबी का उपचार, लैब सेेवाओं का अभाव, बाल रोग विशेषज्ञ की कमी आदि समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी महोदय ने सीएमओ साहिबा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मौके पर अस्पताल प्रभारी रोकङ सम्बन्धी लेखा-जोखा पेेश करने में असफल रहे। जिस पर डीएम सर ने एसडीएम कोश्याकुटौली को अकाउंट की जांच कर शाम तक रिपोर्ट देने के लिए कहा। मुख्य फाार्मासिस्ट एम. एस. कैङा ने अस्पताल में उपलब्ध आवश्यक दवाईयों का ब्यौरा रखा।
Comments
Post a Comment