देशविरोधी और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जेनयू के छात्र शरजील इमाम को आज बिहार के जहानाबाद के काको स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। शरजील इमाम पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी क्राइम दिल्ली पुलिस ने बताया कि शरजील को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी। इस अभियान में दिल्ली पुलिस के साथ साथ बिहार और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि भड़काऊ भाषण देने के बाद से ही शरजील फरार चल रहा था और अपने पैतृक गांव स्थित एक मस्जिद में रह रहा था।
अपने भड़काऊ देशविरोधी भाषण में शरजील ने असम को भारत से अलग करने की बात कही। उसने कहा "असम को अलग करना हमारी जिम्मेदारी है।" उसने चिकन नैक को काटने की बात कही। आपको बताते चलें कि चिकन नैक देेश के उस हिस्से को कहते हैं जो असम को भारत से जोड़ता है। इस 25 किमी. के हिस्से में दोनों ओर मुस्लिम समुदाय के लोग बहुतायत में रहते हैं और देशद्रोही शरजील इन्हीं लोगों से असम में रेलमार्ग और सड़क मार्ग को बंद कर असम में आवाजाही रोकने के लिए कह रहा था जिससे जरूरत के समय वहां किसी तरह की सैन्य या अन्य मदद न भेजी जा सके।
Comments
Post a Comment