व्हाट्सएप के जरिये भेज सकेंगे पैसा।
जी हाँ। अब व्हाट्सएप का पेमेंट वॉलेट जल्द ही लॉन्च होने वाला है। व्हाट्सएप के यूज़र्स अब इस एप के माध्यम से भुगतान कर पाएंगे। लोकप्रिय व्हाट्सएप के पेमेंट वॉलेट का मामला कुछ दिनों से विवादों में रहा है जिस पर एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया) ने मंज़ूरी दे दी है।
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने व्हाट्सएप की गोपनीयता को लेकर आपत्ति जताई थी और आरोप लगाया था कि व्हाट्सएप पेमेंट वॉलेट से ग्राहकों की निजी जानकारी को खतरा है और वह यूपीआई के दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं है, जिस आरोप को एनपीसीआई खारिज़ कर चुकी है।
व्हाट्सएप के वॉलेट लॉन्च हो जाने के बाद इस क्षेत्र की कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ जायेगी। व्हाट्सएप वॉलेट को प्रोमोट करने के लिए बेहतरीन स्कीम बाजार में ला सकती है इससे ग्राहकों को फायदा पहुँचने के कयास लगाये जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment